अपनी समस्या पर विचार करे जनप्रतिनि के कार्य केवल साफ सफाई या नाली सफाई के कराना नहीं होता : प्रकाश निगानिया

 

RAIGARH:-रायगढ़ में हर क्षेत्र हर वार्ड की एक बहुत बड़ी समस्या आवारा कुत्ते और सांड का आतंक आप किसी भी गली मोहल्ले कहीं भी जाएं रायगढ़ के प्रमुख और व्यस्ततम चौक चौराहों पर भी आपको कुत्तों का झुंड और सांड दिखाई देंगे ही और आप उनकी चपेट में भी आते हैं..


बच्चों का घर के बाहर खेलना मुश्किल हो गया है सांड की आपस में लड़ाई से रोड पर चलना मुश्किल हो गया है.. शाम को 7:00 के बाद आसपास की कोई सुनसान रोड पर जाओ तो कुत्तों का झुंड दौड़ाता है आए दिन कोई ना कोई घटना है दुर्घटना होती रहती है इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की बनती है... और उनकी लापरवाही का नतीजा है जो आज यह हाल है.. क्योंकि वह हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं और हमारी समस्या को निगम प्रशासन या प्रशासन तक ले जाकर निवारण करवाना उनका कार्य है पर किसी भी क्षेत्र में दिखा जा सकता है कि कोई भी जनप्रतिनिधि अपने वार्ड या क्षेत्र में इस समस्या के लिए कोई कार्य नहीं करता है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने नागरिकों से अपनी समस्या पर विचार करने एवं सही व्यक्ति को चुनने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post