लौड़िया से दिल्ली पब्लिक स्कूल तक सड़क निर्माण अधर में

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर शहर के पदमपुर पंचायत अंतर्गत सोनुआ रोड से दिल्ली पब्लिक स्कूल तक सड़क निर्माण का कार्य अब तक अधर में लटका हुआ है। इसके कारण स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीणों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती है, जब कीचड़ और पानी से भरी सड़क पर स्कूली बच्चों व बसों को गुजरना कठिन हो जाता है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पब्लिक स्कूल को चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र से सोनुआ रोड पर स्थानांतरित किए जाने के बाद वहां पक्की सड़क की आवश्यकता महसूस हुई। स्कूल प्रबंधन द्वारा अस्थायी रूप से कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया, ताकि बच्चों को आने-जाने में सुविधा हो सके। किंतु लगभग एक हजार फीट लंबी और 17 फीट चौड़ी इस कच्ची सड़क पर बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। नतीजतन, रोजाना करीब 450 छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुँचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

केवल छात्र ही नहीं, बल्कि सड़क किनारे बसे स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं, सड़क कच्ची होने के कारण स्कूली बसों के संचालन में भी भारी दिक्कत आती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post