बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो रही है, लेकिन परीक्षा से ठीक 24 घंटे पहले बिलासपुर के 36 छात्रों के एडमिट कार्ड रद्द कर दिए गए। इसकी वजह कम उपस्थिति (75% से कम) बताई गई है, जिससे वे नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
स्कूल प्रशासन पर फूटा गुस्सा, छात्रों ने किया हंगामा
तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल के इन छात्रों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके थे, लेकिन परीक्षा मंडल ने अंतिम समय में इन्हें अमान्य कर दिया। इस फैसले से नाराज छात्रों और उनके अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर विरोध जताया और हंगामा किया।
ABVP ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, उपमुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
मामला गंभीर होता देख यह उपमुख्यमंत्री अरुण साव तक पहुंचा। ABVP ने भी इस फैसले के खिलाफ अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्रों के विरोध के बाद सरकार को फैसला बदलना पड़ा। अब ये छात्र नियमित परीक्षा के बजाय प्राइवेट परीक्षा देंगे।
👉 परीक्षा से ठीक पहले प्रवेश पत्र रद्द होने से छात्रों में आक्रोश बढ़ गया है। इस मामले ने शिक्षा प्रणाली और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
Post a Comment