पति की मौत के बाद लिव-इन में रह रही महिला से मारपीट, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

 


बिलासपुर।
कोटा क्षेत्र के करगीखुर्द में एक महिला के पति की मौत के बाद उसका परिचित युवक उसके साथ लिव-इन में रहने लगा। प्रारंभ में दोनों के संबंध ठीक रहे, लेकिन बाद में युवक ने महिला के चरित्र पर शंका जताकर विवाद शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आरोपी ने महिला की पिटाई कर दी। इस घटना में घायल महिला ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लिव-इन में रहने के बाद महिला पर शक, किराए के मकान में जाकर भी नहीं छोड़ा पीछा

महिला के अनुसार, उसके पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसका परिचित प्रकाश साहू उसके घर आने-जाने लगा और उसे पत्नी बनाकर रखने की बात कही। कुछ समय तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर आरोपी ने महिला के चरित्र पर शंका जताकर विवाद शुरू कर दिया। इस विवाद से तंग आकर महिला कोटा के सुदनपारा में किराए का मकान लेकर रहने लगी।

मंगलवार की रात आरोपी वहां पहुंचा और फिर से महिला पर शक जताते हुए झगड़ा करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला का बेटा अपनी मां को बचाने आया तो युवक ने उससे भी मारपीट की। पीड़िता ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


बहन को लेने गए युवक की जीजा ने की पिटाई, केस दर्ज

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के निगारबंद में अपनी बहन को लेने पहुंचे युवक को उसके जीजा ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना में युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

बहन ने फोन कर बुलाया, जीजा ने कर दी पिटाई

निगारबंद निवासी रामेश्वर साहू रोजी-मजदूरी करते हैं। उनकी बहन निर्मला साहू की शादी 18 साल पहले घोरामार निवासी नरेंद्र साहू से हुई थी। मंगलवार को निर्मला ने अपने भाई को फोन कर बताया कि उसके पति नरेंद्र ने उससे मारपीट की है और उसे लेने के लिए बुलाया।

रामेश्वर जब अपनी बहन को लेने ससुराल पहुंचा तो नरेंद्र साहू ने उसे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रामेश्वर ने इसका विरोध किया तो नरेंद्र ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान बद्री प्रसाद नामक व्यक्ति ने भी मारपीट में साथ दिया। घायल रामेश्वर ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post