परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस...

 




सीतापुर । 
सरगुजा जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया। तलवार की नोक पर घर और दुकान में रखे नगदी समेत चांदी -सोने जेवर लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित परिवार की सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र ग्राम नवापारा की है।  


मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम नवापारा की है। बताया जा रहा है कि, बुधवार की देर रात 3 अज्ञात नकाबपोश बदमाश सेवानिवृत्त वनकर्मी एवं  व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के दो मंजिला घर में घुस गए। तलवार की नोक पर परिवार को बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। घर और दुकान में रखे नगदी समेत चांदी-सोने जेवर लेकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद पीड़ित परिवार और पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
इसके बाद पीड़ित परिवार की सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। लूट की घटना को अंजाम देने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पत्तासजी में कर रही है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post