माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से 01 ग्रामीण महिला हुई गंभीर रूप से घायल,

बीजापुर । घायल महिला बोड़गा गांव की निवासी है जो महुआ बिनने के लिये जंगल गई हुई थी, इन्द्रावती नदी पर ताड़ोपोट घाट पर बर्तन धोकर वापस जा रही थी, आज सुबह लगभग 06.30 बजे के आसपास माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई ,

घायल महिला के दोनो पैर में आई चोंट, बांया पैर घुटने से नीचे पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त,

वर्ष 2023-24 में भी माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED की चपेट में आने से बोड़गा के 02 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी,

घायल महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में भर्ती किया गया है, समुचित उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर किया गया है,

भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोडगा गांव का मामला

Post a Comment

Previous Post Next Post