चक्रधरपुर। गिरिराज सेना के संस्थापक सह प्रमुख दिवंगत कमलदेव गिरि के जन्मोत्सव पर बुधवार को चक्रधरपुर की श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला में 14वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया.इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अंशुमान शर्मा,विशिष्ट अतिथि शिक्षक श्रीकांतो मजूमदार,भाजपा नेता तीरथ जामुदा ने स्व.कमलदेव गिरि की तस्वीर के समीप दीप जलाकर व फूल माला चढ़ाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.
इस शिविर में शाम पांच बजे तक कुल 188 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया,जबकि कुल 165 यूनिट रक्त संग्रह किए गए.इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.जबकि 12 महिलाओं ने भी रक्तदान कर पुण्य की भागी बनी.शिविर के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,पूर्व विधायक शशिभूषण सामड,चाईबासा भाजपा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गीता बालमुचू,
भाजपा के जिला मंत्री सुरेश साव,टाइगर क्लब जमशेदपुर के अध्यक्ष आजाद गिरि,भाजपा पूर्वी सिंहभूम ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद,हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय गिरि,बजरंग दल के रवि शर्मा,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर,आर श्रीकांत राव ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.
मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि हिंदूवादी युवा नेता वीर कमल देव गिरि भले ही हम लोगों के बीच नहीं है, लेकिन समाज के हर तबके के लिए उन्होंने जो सपना देखा था उसे गिरिराज सेना परिवार मिलकर पूरा कर रहा है.वहीं पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड व उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर गिरिराज सेना की ओर से सभी रक्तदाताओं को अंग वस्त्र, मोमेंटो व स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर चाईबासा ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया, जहां चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की नर्सों व सूर्या नर्सिंग एएनएम कॉलेज की छात्राओं ने अपना सहयोग प्रदान किया.
इस मौके पर कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि,फुलनदेव गिरि,बहन पूजा गिरि, मनोज जिंदल,धीरज ठाकुर,दीपक गुप्ता,सुमीत पोद्दार, अमित पोद्दार, संजीव गिरि,संजय दत्ता,सन्नी साव, राजकुमार यादव,राम साव, संतोष साव,सुनिल साव के अलावे सामाजिक संगठन से जुड़े समाजसेवी विनोद भगेरिया,सज्जन भगेरिया,रिक्की छाबड़ा,सतीश अग्रवाल के अलावे गिरिराज सेना के सभी सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोग व स्थानीय महिला पुरुष मौजूद थे.
Post a Comment