पार्थी सरवर आलम पिता सरीफ अंसारी, जाति मुसलमान, उम्र 25 वर्ष, निवासी चन्द्रनगर, चौकी तातापानी, थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर चौकी तातापानी में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ड्राइवरी का कम करता है, दिनांक 30/04/2025 जोगाराम बारियों से हाइवा ट्रक में गिट्टी लोड कर तातापानी की ओर आ रहा था जो मेन रोड एनएच 343 लुरगुट्टा जंगल के पास हाईवा ट्रक खराब होने के वजह से मरम्मत कर रहा था उसके साथ गांव का इन्ताफ एवं दिलसाद भी हाईवा ट्रक में थे।
इसी दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन में उसका ससुर मुमताज अंसारी, पत्नी रुकसाना खातुन एवं उनके गांव का ही मंजूर अंसारी, अहमद अंसारी, करीम अंसारी एवं बेलाल अंसारी एवं स्कार्पियों वाहन के चालक के द्वारा अपने पत्नी के क्यो नही रख रहे हो कहते हुये जबरजस्ती हाईवा ट्रक से उत्तार कर उसे अगवा कर ससुराल ग्राम रेवतीपुर थाना रामचंद्रपुर ले जाकर कमरे में बंद कर मारपीट किये है।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर चौकी तातापानी में अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 140(3), 1152,19121 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में श्रीमान् पुलिस अधीक महोदय बलरामपुर एवं अन्य अधिकारियों को अवगत करा कर वरिष्ठ अधिकारियों दिशा निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपीगण ससुर मुमताज अंसारी उम्र 45 वर्ष, पत्नी रुकसाना खातुन, उम्र 25 वर्ष तथा गांव का मंजूर अंसारी, उम्र 28 वर्ष, अहमद अंसारी उम्र 56 वर्ष, करीम अंसारी, उम्र 33 वर्ष एवं बेलाल अंसारी, उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Post a Comment