केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
अविनाश स्वाइन ने रचा रिकॉर्ड, 95.8% अंक लाकर बना स्कूल टॉपर
चक्रधरपुर। सीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के अविनाश स्वाइन ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 500 में से 479 अंक प्राप्त किए हैं।
डॉक्टर बनकर देश सेवा का सपना
अविनाश ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता और नियमित अध्ययन को दिया। वह भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है और इसके लिए मेडिकल की तैयारी शुरू कर दी है।
आरिज आजका ने पाया दूसरा स्थान, 94.8% अंक हासिल किए
इसी विद्यालय के छात्र आरिज आजका ने 94.8% अंक यानी 474 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है।
सनत तांडी तीसरे स्थान पर, मेडिकल क्षेत्र को चुना करियर के रूप में
स्कूल के तीसरे टॉपर सनत कुमार तांडी ने 93.6% अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि वे भी डॉक्टर बनने के लक्ष्य के साथ मेडिकल की पढ़ाई करेंगे। सनत ने अपने अनुशासित दिनचर्या और पढ़ाई के प्रति समर्पण को सफलता की कुंजी बताया।
Post a Comment