रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विदेश यात्रा के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाली आरोपिया श्रद्धा राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 10 वर्षों से फरार चल रही थी। प्रमुख आरोपी कमर एजाज अहमद अभी भी फरार है।
श्रद्धा राजपूत ने साल 2014 में पंडरी स्थित श्याम प्लाजा में "इमाम टूर एंड ट्रैवल्स" नाम से ऑफिस खोलकर सिंगापुर, बैंकॉक, हांगकांग और गोवा जैसे स्थानों की विदेश यात्रा कराने का झांसा देकर लगभग 20-25 लोगों से कुल 35.20 लाख रुपये की ठगी की थी। यह गिरोह खासतौर पर सीनियर सिटीजनों को निशाना बनाता था।
इस मामले में 2015 में सिविल लाइन थाने में अपराध क्रमांक 498/2015 के तहत धारा 420, 409, 120बी भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। प्रमुख आरोपी कमर एजाज अहमद अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: श्रीमती श्रद्धा राजपूत
पति का नाम: राजू राजपूत
उम्र: 35 वर्ष
पता: विकास नगर, थाना गुढ़ियारी, रायपुर
Post a Comment