कुंडुरुगुटु प्रणवानंद विद्यामंदिर में आयोजित शिविर में सुदूर ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की अनूठी पहल
पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत चम्पावा पंचायत के कुंडुरुगुटु स्थित प्रणवानंद विद्यामंदिर में बुधवार को धरती आबा जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर भारत सेवाश्रम संघ चक्रधरपुर इकाई के तत्वावधान में जिला उपायुक्त की सहमति से आयोजित किया गया।
जाति, अधिवास, आधार व अन्य प्रमाण पत्रों के लिए ग्रामीणों ने भरे फॉर्म
शिविर में सेंगरा, हेसाडीह, कोपा, लोटा, जेराकेल समेत आसपास के 7-8 सुदूर गांवों के दर्जनों लोग शामिल हुए। शिविर में उन्हें जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार नामांकन, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही कुल 65 लोगों के प्रमाण पत्र संबंधित नि:शुल्क फॉर्म भरकर प्रक्रिया के लिए अग्रेषित किए गए।
शिविर में समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस जागरूकता शिविर में भारत सेवाश्रम संघ जमशेदपुर के सचिव स्वामी मुक्तात्मानंद महाराज, परियोजना अधिकारी बलराम आचार्य, प्रमथ दत्त और भवानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। पंचायत के मुखिया कानू तैसुन, प्रधानाचार्य लखींद्र हेसा, राम पूर्ति, सीताराम बोदरा, कूप सिंह पूर्ति, हिन्दू पूर्ति, रीना पूर्ति और पुष्पा पूर्ति सहित अनेक ग्रामीण भी शामिल हुए।
सुदूर प्रखंडों में लगातार हो रहे हैं ऐसे शिविर
भारत सेवाश्रम संघ चक्रधरपुर द्वारा यह जागरूकता अभियान न केवल बंदगांव बल्कि गुदड़ी और गोइलकेरा जैसे सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी लगातार चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।
गैर आवासीय विद्यालय को आवासीय में तब्दील करने की कवायद तेज
बताते चलें कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से कुंडुरुगुटु का गैर आवासीय प्रणवानंद विद्यामंदिर संचालित किया जा रहा है। इस विद्यालय को आवासीय विद्यालय में तब्दील करने का प्रस्ताव भी स्वामी मुक्तात्मानंद महाराज की पहल पर जिला प्रशासन तक पहुंचाया गया है।
परियोजना निदेशक ने किया था पूर्व में दौरा, 4 जुलाई को फिर से संभावित है दौरा
कुछ माह पूर्व समेकित जनजातीय अभिकरण, चाईबासा के परियोजना निदेशक जयदीप तिग्गा (झारखंड प्रशासनिक सेवा) ने विद्यालय का दौरा कर इसकी संरचना का अवलोकन किया था। उन्होंने विद्यालय की अवस्थापना पर संतोष जताया था। सूत्रों के अनुसार, श्री तिग्गा 4 जुलाई को पुनः कुंडुरुगुटु विद्यालय का दौरा करेंगे और संभवतः इसे आवासीय विद्यालय में बदलने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे।
Post a Comment