वन अधिकार भूमि पर हुआ सामूहिक वृक्षारोपण: ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

तमनार (रायगढ़)। ग्राम पंचायत सराईटोला के अंतर्गत ग्राम मूड़ागांव में रविवार को एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ, जहां वन अधिकार मान्यता प्राप्त 90 एकड़ भूमि पर सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में सराईटोला, मूड़ागांव, पाता, बाधापाली और रोडोपाली सहित आसपास के गांवों के महिला-पुरुषों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक बैठक से हुई, जिसमें सभी ग्रामीणों ने वन संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और जैव विविधता को बचाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से लाए विभिन्न प्रकार के पौधों को मिलकर रोपा।

इस वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व सराईटोला सरपंच अमृत भगत, बाधापाली सरपंच, रोडोपाली सरपंच और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने किया। वहीं मूड़ागांव को प्राप्त सामुदायिक वन पट्टे पर यह अभियान जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं कुंजेमुरा क्षेत्र की विधायक विद्यावती सिदार। उनके साथ कुंजविहारी सिदार, बीडीसी सदस्य यज्ञसेनी सिदार, उमेश सिदार, कोसमपाली से बीडीसी कन्हाई पटेल, बांधापाली से सरपंच प्रेमसिला राठिया, परमेश्वरी राठिया, नोनीदाई राठिया, चंपा राठिया, आतालो राठिया, जमुना, सम्पति बुधवारो राठिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख सहभागी रहे – चितवाही से शनीराम सिदार, सुरुचि सिदार, चंद्रमणि सिदार, गारे सरपंच रविशंकर सिदार, उपसरपंच तुलाराम राठिया, श्याम राठिया, सितम्बर सिदार, महेशराम सिदार, बुधराम राठिया, घुराऊ राम भगत, प्रेमसागर मांझी, जहाज राम भगत, कार्तिक यादव, हलधर दास, मोहित यादव, जनेराम सारथी, मुरलीधर राठिया, अरुण दास, रसमती भगत, हरिमती भगत, राजमुनी भगत, ललिता सिदार, ताराबती मांझी, सीतल कुंवर सिदार, दिलमती सिदार, कान्ति सिदार, गंगाबती राठिया, गणेशी चौहान, रामप्यारी राठिया, पार्वती यादव, दिलेश्वर यादव, गोदावरी सिदार, नगरमुंडा से यादव, रोडोपाली से त्रिलोचन राठिया, दिनेश राठिया, मुकेश देहरी, शैलेश पटेल और जयप्रकाश निषाद।

यह सामूहिक वृक्षारोपण न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का उदाहरण है, बल्कि यह ग्रामीण सहभागिता और वन अधिकारों के प्रभावशाली उपयोग की मिसाल भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post