बलरामपुर । बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए जिले के थाना प्रभारियों का तबादला किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह को बनाया गया है। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर बलरामपुर में जब से पदस्थ हुए हैं कई पुराने प्रकरणों का खुलाशा किए है, अपराध करने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रामानुजगंज ज्वेलर्स दुकान में करोड़ो रूपये की लूट, कुसमी ट्रीपल हत्या कांड, रीना गिरी हत्याकांड, चांदो रेत खनन आरक्षक हत्याकांड, भेस्की पहाड़ी कोरवा खुदकुशी, सामरीपाठ में नक्सली पोस्टर, पम्पलेट, जिला सहकारी केंदीय मर्यादित बैंक शंकरगढ़- कुसमी में करोड़ो रूपये की ग़बन करने वाले आरोपियों सहित अन्य प्रकरणों में खुलाशा करने में सफलता हासिल की है।
देखिए सूची
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह राजपुर से बलरामपुर लाइन अटैच
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह बसंतपुर से राजपुर
थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी रघुनाथनगर से बसंतपुर
थाना प्रभारी दुवेन्द्र टेकाम चांदो से रघुनाथनगर
Post a Comment