पेंड्रा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चल रहे शाला प्रवेशोत्सव के अंतर्गत संकुल केंद्र भाडी में भी सोमवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुस्तकें वितरित कर आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला भाडी, शासकीय माध्यमिक शाला विशेषरा, हाईस्कूल भाडी, प्राथमिक शाला भाडी तथा प्राथमिक शाला विशेषरा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संकुल स्तरीय आयोजन बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में राजा उपेंद्र बहादुर सिंह (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत जीपीएम) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही राकेश चतुर्वेदी, सरपंच बलदेव सिंह वाकरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.एन. चंद्रा, बीआरसीसी रामकुमार बघेल, संकुल प्राचार्य सीमा सिंह पटेल, सीएसी लक्ष्मी शंकर गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथि – रत्ना राज, द्वारिका प्रसाद मेश्राम, संध्या चतुर्वेदी, लक्ष्मी सोनी, मीरा राज, श्वेता कछवाहा, कोमल टांडिया, इंद्रजीत कुशराम, वेद सिंह वाकरे, पारस प्रधान एवं अजय कुमार चौधरी उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा सभी नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तकें वितरित की गईं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मुख्य अतिथि राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने विद्यालय परिसर में गार्डन निर्माण और बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला लगाने की घोषणा भी की, जिससे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम उपरांत विद्यालय में सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिससे समूचा वातावरण उत्सवमय हो उठा।
Post a Comment