चक्रधरपुर में दूसरे दिन भी हुआ एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम का ट्रायल ,

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर रेल पटरी के पोल संख्या 308 और 309 के बीच किया गया 4 चरण का ट्रायल , 

गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा अभ्यारण से वातानुकूलित एनिमल एम्बुलेंस से लाए गए हाथी 

चक्रधरपुर । हाथियों को ट्रेन के टक्कर से बचाने के लिए रेलवे की और से चक्रधरपुर रेल मंडल में लगाए जा रहे एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम का चक्रधरपुर में दूसरे दिन भी सफल ट्रायल किया गया। सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू किए गए दूसरे दिन अथवा अंतिम दिवस पर ट्रायल पर दो हाथियों को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर रेल पटरी के पोल संख्या 308 और 309 के बीच हाथियों को 200 मीटर की दूरी से विचरण कराते हुए किया गया।


चक्रधरपुर रेल मंडल के डीएसटीई प्रोजेक्ट विकास कुमार पटेल और खगड़पुर के एएसटी बी बी सिंह की मौजूदगी में किए ट्रायल के दौरान कंट्रोल रूम में एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम का सभी तकनीकी डेटा संग्रह किया गया। लगभग 12 बजे समाप्त हुए एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम ट्रायल के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से आरपीएफ, जीआर सहित वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


मौके पर गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा अभ्यारण से हाथियों के साथ आए वेदप्रकाश सहित 23 सदस्यीय टीम के साथ पोड़ाहाट वनमंडल के अधिकारी उमेश कुमार सत्यार्थी, ज्ञानचंद भूमिक सहित दीपक गोप, रामेश्वर पूर्ति,श्याम बोदरा, नीरज प्रधान, सुरा देवगम शामिल थे। इस संबंध में डीएसटी प्रोजेक्ट विकास कुमार पटेल ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन की चपेट में आने से हाथियों को बचाने के लिए रेलवे की और से लगातार प्रयास कर किए जा रहे थे।


चक्रधरपुर रेल मंडल में एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। लम्बे समय तक सिस्टम फिट करने लिए पटरी के आसपास हाथियों की विचरण के उनकी खोज की जा रही थी। अंततः गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा अभ्यारण ने इस परियोजना को निरूपण के लिए पालतू हाथी और कर्मियों को मुहैया कराया।


उन्होंने कहा कि इस परियोजना के ट्रायल के लिए 8 संस्थानों ने आवेदन किया था, लेकिन ट्रायल के लिए उपस्थित हुए तीन संस्थानों का डेटा संग्रह किया गया है। परियोजना के ट्रायल के लिए सहयोग करने पर उन्होंने वनतारा अभ्यारण प्रबंधन का आभार जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post