15 अगस्त तक पूरा करें सभी लंबित योजनाएं उपायुक्त चाईबासा समाहरणालय में हुई लंबित योजनाओं की समीक्षा बैठक , 

चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में और उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता श्री सिद्धार्थ कुमार, जिला अभियंता सहित विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,  जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी- गोईलकेरा/बंदगांव व अन्य की उपस्थिति में जिला योजना कार्यालय के अन्तर्गत संचालित विभिन्न मदों यथा एससीए/एडीएफ/अनावद्ध/सीएसआर के तहत लम्बित योजनाओं की समीक्षा के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) निधि की लम्बित योजनाओं को 15 अगस्त 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल- चाईबासा को दिया गया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल- चाईबासा को विखण्डित योजनाओं को टेंडर फ्लोट करते हुए 07 जुलाई 2025 तक सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि एससीए निधि के तहत आवंटन प्राप्त होने पर देयता के अनुसार बची हुई राशि से वैसे योजनाओं को चयन किया जाएगा, जो डीएमएफटी/अन्य निधि से संभव नहीं हो। बैठक में जिला आकांक्षी निधि (एडीएफ) के तहत गोईलकेरा प्रखंड के अन्तर्गत 05 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य लम्बित है, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी-गोईलकेरा के द्वारा बताया गया कि योजना में निर्माण कार्य जारी है परंतु वर्तमान में बारिस के कारण आवाजाही बंद होने के वजह से कार्य रुका हुआ है।

जिस पर उपायुक्त के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के कारो नदी पर आवाजाही हेतु पुलिया का निर्माण कार्य हेतु अविलंब प्राक्कलन तैयार करने के लिए कार्यपालक अभियंता- ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल- चाईबासा को निदेश दिया गया। इसी मद के तहत बंदगांव प्रखंड के अन्तर्गत 08 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य लम्बित है, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी-बंदगांव के द्वारा 04 योजना को एक माह में पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में बंदगांव प्रखंड के 04 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण योजना के तहत उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि लोक निर्माण विभाग कोड के तहत योजना में कृत कार्य का अद्यतन मापी पुस्तिका दर्ज कर शेष कार्य कराने हेतु नये दर पर निविदा करना सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा भवन प्रमण्डल चाईबासा को निर्देश दिया गया कि उप विकास आयुक्त से समन्वय करते हुए विखण्डित करने तथा टाईपिंग त्रुटि के कारण प्रशासनिक स्वीकृति रद्द योजना में शुद्धि पत्र उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध पत्र जारी किया जाए। बैठक में उपायुक्त के द्वारा अनाबद्ध निधि की योजनाओं का कार्य आरंभ कराते हुए तय समय में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post