जशपुर। जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन "शंखनाद" के तहत तपकरा क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। ग्राम मयूरचुंदी के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर गौ-वंश वध मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 49 किलोग्राम गौमांस समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
घटना की जानकारी 17 जुलाई को एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी को मिली थी कि सुधीर कुजूर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक घर में गौवंश का वध कर उसके मांस को विक्रय और भक्षण हेतु संग्रहित किए हुए है। सूचना मिलते ही एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर संयुक्त पुलिस टीम गठित कर तत्काल मौके पर दबिश दी गई।
गिरफ्तार आरोपी:
सुधीर कुजूर (48 वर्ष), निवासी मयूरचुंदी खरवाडीपा, थाना तपकरा
वीरसिंह कुजूर (55 वर्ष), निवासी मयूरचुंदी खरवाडीपा, थाना तपकरा
Post a Comment