चक्रधरनगर पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा का दायरा, महिला व्यापारी ने दुकान के बाहर लगाए सीसीटीवी कैमरे

रायगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशों के तहत शहर में चल रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान को चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ने एक कदम और आगे बढ़ाया। सोमवार को निरीक्षक शुक्ला ने शासकीय किरोड़ीमल कॉलेज के सामने स्थित "श्री राम चाय कॉफी कार्नर" की संचालक श्रीमती निशा देवांगन को उनके प्रतिष्ठान के बाहर मुख्य सड़क की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने प्रेरित किया।

श्रीमती देवांगन ने भी पुलिस की अपील पर तत्परता दिखाई और उसी दिन सुबह ही कैमरे इंस्टॉल करने वाले तकनीशियन को बुलवा लिया। निरीक्षक अमित शुक्ला स्वयं मौके पर पहुंचे और इंस्टॉल हो रहे कैमरों के एंगल को सड़क, कॉलेज गेट और सब्जी मार्केट की दिशा में फोकस कराया, ताकि इन सार्वजनिक स्थानों पर कोई वारदात या दुर्घटना हो तो उसकी निगरानी व जांच में सुविधा हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post