मढ़वाढोढ़ा में दर्दनाक हादसा: नहाते समय तीन लोग बहने लगे, एक लापता

कोरबा। दोपहर में बिना सायरन बजाए डैम से पानी छोड़ने से नीचे नहा रहे लोगों में एक युवक बहकर लापता हो गया। उसके दो रिश्तेदार तैरकर बच गए।

घटना बांकीमोंंगरा थाना अंतर्गत मढ़वाढोढ़ा गांव की है। जहां रहने वाले आजाद सिंह बिंझवार के यहां पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के रोदे गांव से उसका भांजा शांति राम बिंझवार (30) आकर रहते हुए मजदूरी करता है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे शांति अपने मामा आजाद सिंह व ममेरे भाई दुर्गेश के साथ मढ़वाढोढ़ा में एसीबी के डैम के नीचे नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान डैम से पानी छोड़ दिया गया।

जिससे वे तीनों बहने लगे। आजाद व दुर्गेश तैरकर बच गए पर शांतिलाल पानी में बह गया। मामा व भाई ने उसकी खोजबीन की पर वह नहीं मिला। सूचना पर बांकीमोंगरा पुलिस पहुंची। जहां उसकी खोजबीन की जा रही है।

बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के 18 नंबर वार्ड के निवासी व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन कंवर ने आरोप लगाया है कि एसीबी के डैम से गेट खोलकर पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाने का नियम है, पर लापरवाही बरती गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post