नतीजन बढ़े हौसले से चोरों ने पुनः एक और राशन दुकान को बनाया निशाना
ताला तोड़ कर चावल, शक्कर, चना, नमक बोरी उठाकर ले गए चोर..
मंत्री के अंचल में क़ानून व्यवस्था लाचार?
सारंगढ़/ सरिया : ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के गोदाम भवनों के अंदर में रखे राशन सामग्रियों पर चोरों ने धावा बोलकर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में दो अलग अलग गांव के राशन दुकानों के गोदाम भवनों के शटर दरवाजे के ताले तोड़ कर अंदर की चावल, शक्कर, चना, नमक बोरी को उठकर ले गए। मामले की सूचना सरिया पुलिस को दी गई है।
बीती रात को सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाईगढ अ के उचित मूल्य की दुकान के सरकारी गोदाम भवन के अंदर रखें 5 बोरी शक्कर व 2 बोरी नमक की चोरी हो गई। गुरुवार सुबह दुकान के संचालक माता भुवनेश्वरी महिला स्व सहायता समूह बिलाईगढ अ के विक्रेता चंद्रभानू साहू को गोदाम के शटर के ताले टूटे हुए दिखा। गोदाम के अंदर कक्ष के भी ताले टूटे हुए सामान बिखरे पड़े थे। कक्ष अंदर रखें 5 बोरी शक्कर व 2 बोरी नमक गायब थे। दूसरी तरफ ऐसा ही घटना पांच किलोमीटर दूर ग्राम मानिकपुर बड़े की उचित मूल्य की दुकान के गोदाम भवन के ताले टूटे हुए थे।
Post a Comment