शादी समारोह में गए परिवार के सुने घर में हुई थी चोरी, चक्रधरनगर पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा, लाखों का माल बरामद

रायगढ़-   चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई नकबजनी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक सहित दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी 28 हजार रुपये, लैपटॉप बरामद कर ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

घटना 30 जून 2025 को सामने आई जब महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ सुरेश बेहरा, निवासी दुर्गा चौक, शासकीय क्वार्टर नंबर ए/2, ने थाना चक्रधरनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुरेश ने बताया कि वह 28 जून को अपने परिवार के साथ आमगांव तमनार शादी समारोह में गए थे और 30 जून को सुबह लौटने पर देखा कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है, भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और 42,000 रुपये नकद, HP कंपनी का लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायल चोरी हो गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 295/2025 धारा 305(ए), 331(4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरपारा निवासी 18 वर्षीय आशीष चौहान इस चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया एचपी लैपटॉप, नकदी 28,000 रुपये और वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post