उप पंजीयक कार्यालय शासन की जन-केन्द्रित सेवाओं की प्रतिबद्धता का प्रस्तुत करेगा उदाहरण-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी

अब रजिस्ट्री कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं, पुसौर में होगी रजिस्ट्री

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने पुसौर में किया नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ, क्षेत्रवासियों को दी बधाई

रायगढ़,  वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज पुसौर के जनपद पंचायत परिसर में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया और क्षेत्र वासियों को बधाई दी। पुसौर में उप पंजीयक कार्यालय प्रारंभ होने से रायगढ़ अनुविभाग अंतर्गत पुसौर तहसील क्षेत्र के लोगों को अब जमीन रजिस्ट्री कार्य के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को तहसील मुख्यालय पुसौर में ही पंजीयन की सुविधा उपलब्ध होगी।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि आज हम सभी उप पंजीयक कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह केवल एक भवन या एक कार्यालय का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह सुविधा पारदर्शिता और त्वरित सेवा की दिशा में एक नया कदम है। इस कार्यालय के प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को अब रजिस्ट्री कार्य के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब वह स्थानीय स्तर पर, कम समय और कम खर्च में संभव होगा। यह कार्यालय न केवल आम जनता की सुविधा का प्रतीक बनेगा, बल्कि शासन की जन-केन्द्रित सेवाओं की प्रतिबद्धता का भी उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जब से आई है, गांव, गरीब, किसान, महिला एवं युवा सभी वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते हुए सबसे पहले किसानों के खाते में दो साल का बकाया बोनस की राशि का अंतरण किया है। किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले साल से ही किसानों को धान खरीदी की अंतरण राशि एक मुश्त प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़ साल में 18 लाख आवास के स्वीकृति का कार्य हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post