छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी आह्वाहन पर ब्लॉक इकाई बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा सभी विभाग के संघीय पदाधिकारियों की बैठक भटगांव में आयोजित की गई।बैठक दौरान जिला प्रभारी, जिला संयोजक एवं जिला टीम का आत्मीय स्वागत किया गया। ब्लॉक संयोजक भागवत प्रसाद साहू ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को पूरे राज्य में काम बंद - कलम बंद एक दिवसीय हड़ताल किया जाना है।उक्त हड़ताल को सफल बनाने ब्लॉक जिला की रणनीति बनाई गई।
जिला पर्यवेक्षक श्री लैलून कुमार भारद्वाज ने क्रांतिकारी उद्बोधन देते हुए कहा मोदी की गारंटी लागू करते हुए 11 सूत्रीय मांगों को सरकार तत्काल पूरा करें। छग सरकार छत्तीसगढ़ के कर्मचारी/अधिकारी को अपनी छोटी छोटी मांगों के लिए हड़ताल करने मजबूर कर रही है। सभी संगठन के पदाधिकारियों को साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की बात कही।
Post a Comment