चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के जुरुली डांगुआपोशी रेल खंड में रविवार रात लगभग 8 बजे एक माल गाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। बताया।जाता है कि जुरुली पदापहाड़ की और कोकर गुड्स ट्रेन टाटानगर की ओर जा रही थी कि डांगुआपोशी पहुंचने के पहले लाइन नम्बर 13 में गाड़ी के पिछले तीन डिब्बे बेपटरी हो गए।
इसकी जानकारी मिलते ही। डांगुआपोशी से रिलीफ ट्रेन भेजने की तैयारी की जा रही थी। इस बात की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया है।
Post a Comment