चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा सीमावर्ती करमपादा रेंजडा रेलखंड में 3 अगस्त को नक्सलियों के द्वारा रेलपटरी में बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एतुआ उरांव की बेटी रश्मिता तिर्की को रेलवे की और से नौकरी देने की घोषणा की गई है।
आज रश्मिता ने कार्मिक विभाग के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी के कार्यालय में नौकरी के लिए आवेदन दिया है। शुक्रवार को शहीद एतुआ उरांव की पत्नी सिनागी उरांव और बेटी रश्मिता तिर्की उसकी बहन और गांव के कुछ लोग कार्मिक विभाग पहुंचकर एतुआ उरांव के सेटेलमेंट के लिए आवेदन दिया।
बताया जाता है कि रेलवे की और से परिजनों के आवेदन पर उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का प्रस्ताव दिया जिसके फलस्वरूप शहीद एतुआ उरांव की बेटी ने नौकरी के लिए आवेदन दिया है। आज मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि रंजन मिश्रा बंडामुंडा शाखा सचिव देवाशीष पति और चक्रधरपुर शाखा सदस्य आर के मिश्रा की प्रस्तुति में परिजनों ने विभाग में आवेदन प्रक्रिया पूरी की। बताया जाता है कि आवेदिका ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने की मोहलत मांगी है।
बताते चले कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों के द्वारा शहीद सप्ताह मनाया जा रहा था । 3 अगस्त को करमपादा रेंजडा रेल मार्ग में रात्रि पैट्रोलिंग के दौरान नक्सलियों के द्वारा पटरी में लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में ट्रैक मेंटेनर एतुआ उरांव की मौत हो गई थी। इस घटना में अन्य एक रेल कर्मी बुधराम मुंडा घायल हो गया था।
Post a Comment