नया युवा विकास स्पोर्टिंग क्लब धर्मसाई के तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, समापन समारोह में शामिल हुए समाज सेवी डॉ विजय सिंह गगराई , विजेता और उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के कुलितोडांग पंचायत के धर्मसाई में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई शामिल होकर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने पर डॉ विजय सिंह गागराई का हुआ भव्य स्वागत किया गया। खिताबी मुकाबला का शुभारंभ डॉ विजय सिंह गागराई ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।

मौके पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि फुटबॉल खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है। साथ ही साथ खेल के माध्यम से कैरियर और रोजगार का भी असीम संभावना है।

इसलिए खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल खेलना चाहिए।  उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने की बात कही। प्रतियोगिता के विजेता टीम को  समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने नगद तीस हजार रूपए देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post