रिटायर्ड रेल कर्मियों की बहाली का अलारसा ने कि या विरोध


चक्रधरपुर ।  रेलवे के द्वारा सेवानिवृत कर्मियों की संविदापूर्ण पूर्नबहाली के निर्णय के विरोध में आज आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा पूरे देश भर के लाबियों के सामने प्रर्दशन किया गया। इस क्रम में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के क्रू एंड गार्ड लाबी के सामने अलारसा के चक्रधरपुर मंडल शाखा के बैनर तले लोको पायलटों ने प्रर्दशन किया। उसी प्रकार डांगुआपोशी, राउरकेला सीनी सहित अन्य लाबियों में लोको पायटलों ने प्रर्दशन किया।

प्रर्दशन में लोको पायलटों ने रिटायर्ट की बहाली बंद करो, बेराजगार को नौकरी दो, सुरक्षा चाहिए तो युवा चाहिए, रोजगार दो हक दिलाओ, रिटायर्ट नीति खत्म कराओ, रेलवे में चाहिए नई उर्जा, बोरोजगारों को मिले रोजगार, युवाओं का अपमान नहीं सहेंगे रिटायर्ड बहाली होने नहीं देंगे, जवानी का जोश काम आएगा देश का रेल तंत्र बचाएगा, हक छिनना बंद करो बेरोजगार को सम्मान दो, रोजगार दो बोरोजगार बचाओ आदि के जमकर नारे लगाए। इस प्रर्दशन में अलग अलग लाबियों में बड़ी संख्या में लोको पायलट शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post