प्रधान पाठक ने छात्रा से की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला कंजिया के प्रधान पाठक हीरालेआस टोप्पो (55 वर्ष) को पुलिस ने नाबालिग छात्रा से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़, जय गोविंद तिवारी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 25 जुलाई 2025 को विद्यालय की दूसरी कक्षा में अध्ययनरत 7 वर्षीय छात्रा कुमारी ललिता यादव को प्रधान पाठक हीरालेआस टोप्पो ने डंडे से जांघ पर प्रहार कर घायल कर दिया। चोट लगने के कारण छात्रा को संजीवनी अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

शिकायत के आधार पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 112/2025 दर्ज किया गया। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 और 82 के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post