महिला के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त महिला बण्डामुण्डा के बरकानी गांव की रहने वाली थी और उसका नाम अनीता एक्का था और उनके दो बच्चे है। जो अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने दूसरे पति अरविंद मलाकार के साथ शीतल नगर में रहती थी ।और शीतल नगर में ही चाय का दुकान चलाती थी।
अनीता एक्का के पहले पति की मौत होने के बाद वह अरविंद मालाकार से कोर्ट मैरिज कर तकरीबन 5/6 सालों से शीतल नगर में ही उसके साथ रहती थी। बर्षो तक अपनी चाय के दुकान चलाने के बाद पिछले कुछ महिनो से वह चाय का दुकान बंद कर कही और काम करती थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरविंद मालाकार और मृतक अनीता के वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं थे और अक्सर दोनों के बीच मारपीट हुआ करती थी। और कई बार इन दोनों की मारपीट की शिकायत थाने तक गई है। आज अनीता एक्का का शव उनके घर पर मिली। अनीता के चेहरे पर गहरे घाव नुमा दाग देखा गया, जिससे उसकी हत्या होने का संदेह जताया जा रहा है। बण्डामुण्डा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की बिभिन्न पहुलुओं की जांच कर रही है।
Post a Comment