*बलरामपुर, 31 अक्टूबर 2025/* कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में तिथिवार कार्यक्रम घोषित किये जाने के फलस्वरूप जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चेतन बोरघरिया द्वारा जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में जानकारी साझा किया गया तथा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा घोषित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई। साथ ही जारी कार्यक्रम अनुसार समस्त कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में नियुक्त समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को तत्काल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए तिथि का निर्धारण एवं प्रशिक्षण स्थान चयन कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ब्लॉक स्तर के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों के साथ प्रति सप्ताह बैठक आयोजित करें और नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को बूथ लेवल अधिकारियों का यथासम्भव सहयोग करने की जानकारी दें और इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में भी सूचित करें। बैठक में संबंधित अधिकारियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित गणना पत्रक को समस्त मतदाताओं को भरने में आसानी हो, इस हेतु बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित करें। गणना पत्रक का वितरण एवं भरे जाने पश्चात् संग्रहण का कार्य बूथ लेवल अधिकारियों को यथासमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया जाये तथा मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु ब्लॉक स्तर पर इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी मतदाता इस कार्यक्रम से वंचित न हो सके।
*मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी की ली गई बैठक*
Khabar Khas
0
Post a Comment