*क्षतिपूर्ति और प्रोत्साहन राशि न मिलने से मितानिनो की आर्थिक स्थिति दयनीय मितानिन ब्लॉक समनव्यक हेल्पडेक्स फैमिली ने कलेक्टर को लिखा आवेदन*

*क्षतिपूर्ति और प्रोत्साहन राशि न मिलने से मितानिनो की आर्थिक स्थिति दयनीय मितानिन ब्लॉक समनव्यक हेल्पडेक्स फैमिली ने कलेक्टर को लिखा आवेदन*

जीपीएम:- जिले के मरवाही ब्लॉक के मितानिनों को विगत तीन महीनों से प्रोत्साहन राशि और वर्ष 2024 के मई महीने की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिला है । जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही है। मितानिनों ने अपनी लिखित अर्जी जिले के क्लेटर से लगाई है। जिससे उनका भुक्तान जल्दी हो सके और वे अपने कार्यों में सुचारू रूप से लगे रहे।

गौरतलब वाली बात होगी जिला प्रशासन मितानिनों की समस्याओं का समाधान कब तक करेगी यह देखने वाली बात होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post