जिसे सामान्य चाय वाला बताकर राष्ट्रीय स्तर पर वाह वाही ली गयी थी! आज उन्ही चाय वाले महापौर के द्वारा अवैध रूप से नियम कायदों को ठेंगा दिखाते हुए पक्का निर्माण करवाया जा रहा है! मामला वार्ड क्रमांक 30 का हैँ जहाँ विश्वासगढ़ चर्च के पास स्थित चाय दुकान ने नगर निकाय चुनाव के दौरान खूब सुर्खिया बटोरी थीं.
क्युकी यह दूकान शहर के प्रथम नागरिक का है जहाँ बकायदा ये गड्डा खोदकर कॉलम निर्माण की तैयारी की जा रही है! जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है! इस सर्दभ मे युवा संकल्प ने जागरूकता का परिचय देते हुए निगम पहुंचे और निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा हालांकि उनसे मुलाक़ात नही हो पाई जिस वजह से आयुक्त की अनुपस्थित मे आवक जावक मे ज्ञापन सौंपा और बताया की इस ज़मीन से सम्बंधित अगर कोई दस्तावेज उनके पास उपलब्ध नही हैं तो उसे तत्कालिक तोड़ा जाये अन्यथा अतिक्रमण टीम शहर के अन्य क्षेत्रों मे जाएगी तो उनसे विरोध झेलना पड़ेगा और आम नागरिक के सामने इन बातों को रखा जाएगा!
क्या निगम की टीम सिर्फ छोटे व्यापारियों पर अपनी हुकूमत चलाएगी क्या इन्ही लोग प्रभावित होंगे या इस पक्के निर्माण को भी तोड़ा जाएगा?
शासकीय भूमि पर लम्बे समय से कब्ज़ा रहने के बाद शासन शक्ति के बलबूते नियमों को ठेंगा दिखा रहे! इस तरह की अनीति अमानवीय है
जिसे बिलकुल भी अनदेखा नही किया जाएगा
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से
Post a Comment