भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित चारमोड़ ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना जातारबोंगा सनाईकुटी की टीम

 , ट्राई ब्रेकर में जानुमपी फुटबॉल टीम को हराया, 
मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुखराम उरांव, विशिष्ट अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुण्डा, अमर बोदरा और रोमित सिंह का हुआ भव्य स्वागत , 
अतिथियों ने सौंपा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और नगद पुरस्कार 
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के चार मोड़ में आयोजित फुटबाल के फाईनल मुकाबला में 
जानुमपी और जातारा बोंगा सनाईकुटी के बीच मुकाबला हुआ, निर्धारित समय तक दोनो टीम बराबर पर रही। फाइनल समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुण्डा, अमर बोदरा रोमित सिंह मौजूद थे। अपने सम्बोधन में विधायक सुखराम उरांव नें खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।
विधायक सुखराम उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने खेल में मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
तीसरा स्थान केवाईडी चौथा दशरथ ब्रॉदर्स रही.
विजेता को 20 हजार, उप विजेता को 15 हजार तीसरे स्थान को दस हजार और चौथे स्थान को 8 हजार की नगद राशि प्रदान की गई। 5 से 8 नंबर मे रहें टीम को 4-4 हजार रुपए नगद राशि प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से आयोजन समिति के धीरज महतो जाने माने कमेंटेटर जाटा बोदरा ,धीरज महतो , कादेराम माझी
निरंजन महतो ,भीमसेन महतो , हेमंत मिश्रा, राजकुमार महतो , प्रियरंजन प्रधान नीरज महतो आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post