*अब यूनिफॉर्म और नंबर से होगी ऑटो चालकों की पहचान**ट्रैफिक डीएसपी ने ऑटो संघ को दिए निर्देश,एक सप्ताह में अमल शुरु*




रायगढ़।शहर के ऑटो चालक जल्द ही वर्दी और एक विशेष नंबर से पहचाने जाएंगें। इस खास नंबर की जानकारी आटो संघ के अलावा ट्रैफिक विभाग के पास सुरक्षित होगी। इसका फायदा यह होगा कि विशेष परिस्थिति में ऑटो चालकों की पहचान करने में सुविधा होगी।जिले के ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने शहर में थ्री व्हीलर के व्यवस्थित परिचालन की दिशा में यह नवाचार किया है जो जल्द ही सार्थक स्वरुप में आ जाएगा। 
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो संघ के पदाधिकारियों व चालकों को एकत्रित कर जानकारी देते हुये बताया कि ऑटो चालकों की पहचान के लिए अब यूनिफॉर्म और नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी ने आटो संघ को दिए निर्देश में कहा है कि एक सप्ताह में इस नियम को लागू कर दिया जाएगा।इस नियम के तहत, ऑटो चालकों को यूनिफॉर्म पहनना होगा और अपने ऑटो पर एक विशिष्ट नंबर प्रदर्शित करना होगा। इससे यात्रियों को ऑटो चालकों की पहचान करने में आसानी होगी और ट्रैफिक नियमों का पालन भी सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही शहर में बेतरकीब ऑटो परिचालन को भी यातायात नियमों के अनुरुप ड्राइव करने एवं नशे की हालत में वाहन चालन से बचने की नसीहत भी ट्रैफिक डीएसपी ने ऑटो चालक संघ को दी।ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष संजय बाजपेई के नेतृत्व मे करीब हज़ार से भी अधिक ऑटो चालकों ने भी यातायात पुलिस प्रशासन के नये नियम का स्वागत करते हुए एक सप्ताह के भीतर यूनिफॉर्म और नंबर के साथ ऑटो के व्यवस्थित परिचालन का आश्वासन दिया है। 

*आटो चालकों के लिए आवश्यक दस्तावेज:*

- ड्राइविंग लाइसेंस
- ऑटो का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- इंसुरेंस सर्टिफिकेट
- फिटनेस सर्टिफिकेट
- पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट

Post a Comment

Previous Post Next Post