तेरे नाम करनडीपा डुईकासाई में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता प्रियांशु एफसी और उपविजेता नित्या एफसी टीम को विधायक सुखराम उरांव ने किया पुरस्कृत,


-स्वर्गीय बागुराम केराई स्मारक तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन 
-विजेता टीम को 30 तथा उपविजेता टीम को 20 हजार रुपया दिया गया इनाम 
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड के इटिहासा पंचायत में स्व. बागुराम केराई स्मारक तीन दिवसीय फुटबॉाल प्रतियोगिता तेरे नाम करनडीपा डुईकासाई द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव, विशिष्ट अतिथि गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सेलाय मुंडा, संजीत मोदी पंचायत समिति सदस्य मथुरा गागराई, अमर बोदरा तथा डब्लू हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रियांशु एफसी बनाम नित्य एफसी नित्या के बीच खेला गया। इससे पहले विधायक सुखराम उरांव व अन्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया। जहां प्रियांशु एफसी की टीम विजयी रही। जबकि नित्या एफसी नित्या की टीम उपविजेता रही। वहीं तीसरे स्थान पर राजीव गांधी एफसी लौजोड़ा की टीम रही। प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने विजेता टीम को 30 हजार, उपविजेता टीम को 20 हजार तथा तृतीय विजेता को 10 हजार रुपये नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय केराई, सचिव डबल्यू हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष मोजेन सामड, सदस्य मंगल केराई, श्रीकांत प्रधान, शंभू गोप, धनिया गोप, सुखराम केराई, सुधीर केराई, अली गोप, सोमनाथ केराई, संजीत केराई, अमर सिंह केराई समेत काफी संख्या में खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post