मनोहर गौशाला पहुंचीं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति,कहा- यह अद्भुत स्थल

 



खैरागढ़ ।
 इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. लवली शर्मा मनोहर गौशाला पहुंचीं। यहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम कामधेनु माता के दर्शन किए और गौशाला में संचालित सेवाभाव, स्वच्छता और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। गौशाला के गौ सेवक चमन डाकलिया ने उन्हें ‘गाय एक वरदान’ पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया।

कुलपति डॉ. शर्मा ने कहा कि मनोहर गौशाला न केवल गौ सेवा का केंद्र है, बल्कि एक अद्भुत और आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करने वाला पवित्र स्थल भी है, जहां कामधेनु माता का सान्निध्य अनुभूत होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गौशालाएं समाज में सेवा, संवेदना और संस्कारों को बढ़ावा देती हैं और जनमानस को भारतीय परंपरा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने कुलपति के आगमन को प्रेरणादायक बताते हुए इसे संस्थान के लिए सम्मान की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post