janvaron ki khal bechne wale aaropi pakdai

वन मंडल बलरामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हाथी दांत,तेंदुआ व भालू के खाल की तस्करी करने वाले आरोपी चढ़े उड़नदस्ता टीम के हत्थे। 




बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में उड़ानदस्ता टीम के द्वारा तेंदुआ व भालू के खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।वही वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हाथी दांत की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे तीन आरोपियों को भी उड़न दस्ता टीम ने पकड़ा है। 

जानकारी के अनुसार बलरामपुर वन मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के खाल व हाथी दांत की तस्करी की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद सरगुजा उड़न दस्ता टीम क्षेत्र में दबिश देकर वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में हाथी दांत की बिक्री के लिए ग्राहक खोज रहे तीन आरोपियों को धर दबोचा है इसी क्रम में रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में टीम ने तेंदुआ और भालू के चमड़े तथा मांस की अवैध बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों की पहचान अनिल कुमार निवासी बभनी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश और रामबचन निवासी पुरानीडीह रामानुजगंज के रूप में की गई है। टीम ने अनिल कुमार को पल्सर वाहन क्रमांक up AD 0806 से गिरफ्तार किया है वही 6राम बच्चन को स्कूटी क्रमांक 
CG 30 E 1027 के साथ गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ आगे की जांच जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post