इतवारी बाजार में प्रस्तावित oxyzone के विरोध की सुगबुगाहट हुई तेज

रायगढ़। शहर के बीचोबीच स्थित इतवारी बाजार में प्रस्तावित oxyzone के विरोध की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस मामले पर कांग्रेस पार्षद संजय देवांगन ने निगम और प्रशासन पर सवालों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कहा कि निगम का यहां oxyzone बनाने का निर्णय बहुत ही तानाशाही भरा है। 

पार्षद संजय देवांगन ने पूछा है कि जब कई सालों में नगर निगम ने शहर के चारों ओर कई oxyzone विकसित की है तब अचानक उसे शहरंके बीचों बीच और शहर के पहचान इतवारी बाजार में फिर से इसे स्थापित करने की क्यों सूझी ? क्या पूर्व में बने oxyzone के पेड़ों में कभी निगम ने पानी डालने की जहमत भी उठाई है ? जब पूर्व के Oxyzone ऐसे ही पड़े हैं ऐसे में शहर के बीचों बीच oxyzone बनाकर निगम और प्रशासन सिर्फ इतवारी बाजार में दूर दराज आने वाले किसान और ग्रामीण व्यापारियों को सिर्फ परेशन करने की नियत से इतवारी बाजार हटाने के एक मात्र नियत से यह प्रपंच कर रही है। 

देवांगन ने आरोप लगाया है कि नगर निगम प्रांगण में स्थित गार्डन को निगम प्रशासन ने कीचड़ फैलाकर गंदा कर दिया, इस गार्डन की देखरेख और सौंदर्यीकरण नहीं कर पा रही बल्कि उसकी इच्छा ये है कि यह गार्डन भी बर्बाद हो जाय ऐसे में नगर निगम के नीयत पर बड़ा सवाल है। निगम को चाहिए कि इतवारी बाजार के अस्तित्व को यथास्थिति बना रहने दे।

Post a Comment

Previous Post Next Post