पूर्वी बस्तर डिवीजन की परतापुर एरिया कमेटी एवं पश्चिम बस्तर डिवीजन की भैरमगढ़ एरिया कमेटी से जुड़े ACM, AOB डिवीजन के PLGA सदस्य, PPCM-03, KAMS अध्यक्ष-02, पार्टी सदस्य-03, सेक्शन डिप्टी कमांडर-01 एवं CNM सदस्य-01 सहित कुल 28.50 लाख रुपये के इनामी 14 माओवादियों समेत कुल 24 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
समर्पण करने वालों में परतापुर एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के ACM, पार्टी सदस्य, AOB डिवीजन के PLGA सदस्य, माड़ डिवीजन के प्लाटून नंबर 32 के पार्टी सदस्य, KAMS अध्यक्ष, जनताना सरकार के स्कूल शिक्षक, मिलिशिया कंपनी के डिप्टी कमांडर, CNM सदस्य, जनताना सरकार सदस्य तथा सावनार, कमकानार, केशकुतुल, चेरली एवं कंचाल आरपीसी के अन्य सदस्य शामिल हैं।
आंतरिक क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना के साथ-साथ शासन द्वारा विकासोन्मुखी कार्य जैसे सड़क विस्तार, परिवहन सुविधाओं में सुधार, पानी-बिजली आपूर्ति एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं अब ग्रामीणों तक पहुंचने लगी हैं। सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच सकारात्मक संवाद एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दी जा रही सुविधाओं की जानकारी तथा छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार के चलते माओवादी संगठनों के प्रति मोहभंग उत्पन्न हुआ है।
संगठन के विचारों से मोहभंग, संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, निराशा तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की इच्छा के चलते इन माओवादियों ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया।
01 जनवरी 2025 से अब तक जिले में माओवादी घटनाओं में कुल 213 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं, 203 ने आत्मसमर्पण किया है तथा विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 90 माओवादी मारे गए हैं।
समाज की मुख्यधारा से जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए हैं।
Post a Comment