भू-विस्थापितों ने कुसमुंडा खदान किया बंद

कोरबा। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना के कुसमुंडा,

गेवरा, दीपका, कोरबा क्षेत्र के प्रभावित ग्राम के भू-विस्थापितों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल, निराकरण, खमहरिया की जमीन किसानो को वापस करने, आउट सोर्सिंग कार्यों में प्रभावित भू-विस्थापितों को रोजगार प्रदान करने,

नए पुराने नाम पर मुआवजा कटौती बंद करने, विस्थापित सभी परिवार को बसावट देने एवं बसावट ग्राम में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर कोल इंडिया के मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा में अलसुबह 6 बजे से कोल परिवहन को बंद कर हड़ताल शुरू कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post