छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही, शेड गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त.. भोजपुरी टोल प्लाजा हुआ आंधी हवा मे पुरा तहस नहस


छत्तीसगढ़ में देर शाम आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं के रौद्र रूप ने जमकर तबाही मचाई जिसके कारण पुरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई इलाकों में जनजीवन क लोहे के एंगल और शीट से बने कई शेड उड़ गए, जबकि कई जगहों पर भारी विज्ञापन होर्डिंग सड़क पर आ गिरीं। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में पूर्व विधायक के घर के पास एक बड़ा शेड उड़कर दो कारों पर जा गिरा, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि रायपुर बिलासपुर मे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा हवा की आंधी मे पूरी तरह तहस नहस हो गया और टुकड़ो मे सड़को पर बिखर गया। 
1

सूत्रों के अनुसार, कुछ इलाकों में लोगों के घायल होने की भी खबर है, हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। आंधी-तूफान की वजह से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है और कई क्षेत्रों में तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही।
2

तेज हवाओं और बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए जिससे ट्रैफिक और बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। रायपुर मे तो करीब पौने 5 बजे अचानक अंधेरा होने से ब्लैक आउट जैसी स्तिथि भी देखने को मिली और अचानक एकदम अंधेरा छाने से लोगो मे हड़कंप मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post