चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में बच्चों ने निकाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, उत्साह से सराबोर हुआ माहौल

चक्रधरपुर। रेलवे कॉलोनी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन बच्चों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, चक्रधरपुर के शिक्षक देवाशीष घोष के प्रयासों से लगातार दूसरे वर्ष यह भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी के बच्चों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के पीतल से निर्मित विग्रहों को एक विशेष लोहे के रथ में विराजमान कर रथयात्रा निकाली गई। बच्चों ने "जय जगन्नाथ" के जयघोष के साथ रथ को खींचते हुए कॉलोनी के क्वार्टर संख्या G 98/1 तक यात्रा पूरी की।

इस आयोजन में अंजली बीरा, राशि अवस्था, आर्गो घोष, आरतरा दत्ता समेत कई अन्य बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान कॉलोनी का माहौल भक्तिमय हो गया और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भी इस धार्मिक आयोजन का स्वागत किया।

रथ यात्रा का उद्देश्य बच्चों में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करना है। शिक्षक देवाशीष घोष की पहल की कॉलोनीवासियों ने जमकर सराहना की है। आयोजन को सफल बनाने में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और स्थानीय लोगों का भी सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post