चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित रामकृष्ण सेवा समिति का रथयात्रा शुक्रवार शाम को निकाली गई । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामकृष्ण सेवा समिति संस्था परिसर से भगवान जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का रथ निकली सोलास पूर्वक निकाली गई। आज भगवान का विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद तीनों विग्रहों को रथारूढ़ किया गया। शाम लगभग छह बजे निकाली गई रथ यात्रा में बड़ी संख्या में बंगाली समाज के पुरुष व महिलाएं शामिल हुई।
रथ रामकृष्ण सेवा समिति से इतवारी बाजार, प्रेम निवास, भारत सेवाश्रम संघ, पांच मोड़, रेलवे स्टेशन रनिंग रुम, भारत भवन होते हुए रामकृष्ण सेवा समिति परिसर पर पहुंची रथ को बंगाली समाज की महिलाएं व पुरुष पारंपरिक पोशाक व परिधान धारण कर खींचा। रथ देर शाम को रामकृष्ण सेवा समिति मौसी बाड़ी (प्रतीकात्मक) पहुंची। विश्व प्रसिद्ध ओडिशा के पुरीधाम धाम रथयात्रा के तर्ज पर यहां भी भगवान का 9 दिनों तक मौसी बाड़ी में सेवा किया जाएगा।
इस दौरान भगवान का नियमित पूजा अर्चना, नित्य भोग , आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। भगवान का यहां 9 दिनों तक पूजा होने एक बाद लौटती रथ के क्रम में पुनः यहां से रथयात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा के दौरान रेलवे क्षेत्र एवं आसपास से बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी,कर्मचारी व उनके परिवार वर्ग के साथ साथ विभिन्न समाज के श्रद्धालु शामिल हुए।
Post a Comment