रतनपुर : बेटी की एडिट की गई अश्लील फोटो भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक ने उनकी बेटी की एडिट की गई अश्लील तस्वीर उनके पति के मोबाइल पर भेजी। शिकायत के अनुसार, आरोपी शिवा देवांगन, जिसका पिता महिला के घर में किराए से रहता है, पुरानी रंजिश के चलते बदनाम करने के इरादे से यह हरकत की। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने अश्लील गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से एक तलवार भी बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि शिवा पूर्व में भी तलवार लेकर घूमता था और उसने एक पालतू कुत्ते पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। उसकी गतिविधियों से पूरा मोहल्ला दहशत में रहता था। मामले में आगे की जांच जारी है।


तखतपुर : मोबाइल को लेकर घरेलू विवाद, बहू की बेरहमी से पिटाई

तखतपुर थाना क्षेत्र के चंडीचौक देवांगनपारा में एक महिला के साथ घरेलू विवाद के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता अनिता धुरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार रात उनके ससुर गणेश धुरी ने मोबाइल की मांग की। मना करने पर वे आगबबूला हो गए और बहू के चरित्र पर आरोप लगाने लगे।

झगड़े के दौरान अनिता के पति संजय धुरी और सास सुनीता धुरी भी मौके पर पहुंचे और तीनों ने मिलकर अनिता की पिटाई की। लात-घूंसे चलाए गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post