अंबिकापुर में बड़ा राजनीतिक भूचाल: भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं पर FIR दर्ज करने का आदेश

 




करोड़ों की जमीन सौदे में धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने सात लोगों पर FIR का दिया निर्देश

अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां राजनीति के दो धुर विरोधी दलों के नेता एक ही मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।

जिला सत्र न्यायालय ने भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया और कांग्रेस जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी किया है। दोनों नेताओं के साथ एक अधिवक्ता समेत कुल सात लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप है।


ग्रामीण महिला से करोड़ों की जमीन सौदे में ठगी का आरोप

मामला एक ग्रामीण महिला की बहुमूल्य जमीन से जुड़ा है। आरोप है कि जमीन का एग्रीमेंट करने के बाद भी महिला को पूरा भुगतान नहीं किया गया, जिससे करोड़ों की संपत्ति को ठगने की कोशिश की गई। यह प्रकरण एक बड़े राजनीतिक और कानूनी विवाद का रूप ले चुका है।


दो सप्ताह में FIR दर्ज कर रिपोर्ट देने का निर्देश

जिला सत्र न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह मामले की जांच कर दो सप्ताह के भीतर अपराध दर्ज करे। अदालत के इस आदेश से अंबिकापुर की राजनीति में हलचल मच गई है, और यह देखना अहम होगा कि आने वाले दिनों में इस पर किस तरह की कार्रवाई होती है।


सियासी गलियारों में हलचल, दोनों दलों पर उठे सवाल

इस आदेश के बाद दोनों ही दलों के नेताओं की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। जनता और विपक्षी दल अब राजनीतिक नैतिकता और पारदर्शिता को लेकर जवाब मांग रहे हैं।

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post