रायगढ़@दीपक शोभवानी :- छत्तीसगढ़ का एक अहम राष्ट्रीय राजमार्ग, NH-343, आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अम्बिकापुर से होते हुए राजपुर, बलरामपुर और रामानुजगंज को झारखंड से जोड़ने वाला यह राजमार्ग अब *सड़क कम, हादसों का जाल ज्यादा* बन चुका है।
हर दिन हजारों गाड़ियाँ—बाइक से लेकर भारी ट्रक तक—इस रास्ते से गुजरती हैं। लेकिन सड़क की हालत ऐसी है कि हर सफर, एक जंग बन चुका है। जगह-जगह ऐसे गड्ढे हैं जिनमें साइकिल क्या, कार तक समा जाए! और ऊपर से पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने मानो इन गड्ढों में मौत भर दी हो। पानी से लबालब भरे इन गड्ढों में कब कौन गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।
छोटे वाहन चालकों और बाइक सवारों के लिए यह सड़क अब खौफ का दूसरा नाम बन चुकी है। कई जगहों पर तो लोग गड्ढों से बचते-बचते खुद सड़क से बाहर जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका साफ कहना है—अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो कोई बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है।
इस पूरे मसले पर जब सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज से बात की गई, तो उन्होंने भी हालात को गंभीर मानते हुए NH विभाग से तत्काल चर्चा कर मरम्मत कराने की बात कही है। लेकिन सवाल ये है—क्या विभाग वक्त पर जागेगा या फिर कोई और हादसा इस सड़क की कीमत चुकाएगा?
बरसात का मौसम अभी शुरू ही हुआ है। आगे हालात और बिगड़ने तय हैं। सरकार और प्रशासन की चुप्पी इस बात का संकेत बन रही है कि यहां आम आदमी की जान की कीमत आज भी सड़कों पर बिछे गड्ढों से कम है।
[एक्स्ट्रा बुलेट्स पेपर लेआउट के लिए]:
NH-343 की हालत बेहद जर्जर, हर दिन बढ़ रहा खतरा
भारी वाहनों की भरमार, छोटे वाहन चालकों के लिए रास्ता बना जानलेवा
बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़क पर दिखते हैं सिर्फ गड्ढे
Post a Comment