कोरबा। बारिश के मौसम में रेत सहित अन्य खनिजों के खनन पर लगाए गए सख्त प्रतिबंध के बावजूद नदी में जेसीबी और ट्रैक्टर उतार कर रेत की धड़ल्ले से चोरी जारी है। सख्त करवाई के अभाव में इनके हौसले काफी बुलंद हैं। इस मामले को लेकर खबर का प्रकाशन किया और आज शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने खनिज निरीक्षक के साथ सीतामढ़ी घाट पर दबिश दी। लगभग 5 घंटे तक यहां कार्रवाई और लिखापढ़ी की गई।
कुल जमा मात्र एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर पकड़ में आ सका जबकि अन्य ट्रैक्टरों के चालक ट्रॉली छोड़कर तो कोई रेत को पलटकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकाला। कहने को तो कार्रवाई हुई लेकिन इस कार्रवाई ने इतना तो साबित कर दिया है कि रेत माफिया के आगे प्रशासन तंत्र कहीं ना कहीं बेहद मजबूर हालात में है।
Post a Comment