बोजिया में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित – “एक पेड़ मां के नाम” देकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


✍️ मुन्ना महंत, धरमजयगढ़

धरमजयगढ़ । वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत आज ग्राम बोजिया में उत्साहपूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शासकीय हाई स्कूल, बोजिया के प्रांगण में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर धरमजयगढ़ उप वनमंडल अधिकारी बालगोविंद साहू सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण ही नहीं, हमारे जीवन की रक्षा के भी प्रतीक हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे आगे आकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उन्हें संरक्षित भी करें।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता को प्रदर्शित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post