झाड़ियों से पटा वार्ड नंबर 3 का केनाल रोड ,   

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर नगर परिषद् के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 केनाल रोड इन दिनों झाड़ियों से पट गया है। जिससे लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की सड़क संकीर्ण दिखाई दे रही है। टोकलो रोड से जोड़ा तालाब होकर असंतालिया तक पक्की और कच्ची सड़क के दोनों छोर पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई है और सड़क को ढंकती जा रही है सड़क के कई जगहों पर झाड़ियां इस कदर बढ़ गई है कि सड़क का चंद हिस्सा ही दिखाई पड़ रहा है। ऐसे ही केनाल रोड में अधिकांश एरिया में कचड़ा उठाने वाली वाहन नहीं आने की शिकायत लोगों की और से की जाती रही है लेकिन साफ साफ का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

नगर परिषद् अनावश्यक झाड़ियों की सफाई की दिशा में कभी भी कोई कदम नहीं उठाया है। मौजूदा समय में टोकलो रोड से असंतालिया तक सड़क के दोनों छोर में बड़ी बड़ी झाड़ियां उग कर सड़क पर आ गई है। जोड़ा तालाब से असंतालिया तक कच्ची और ऊबड़ खाबड़ सड़क के बीच बड़ी बड़ी झाड़ियां सड़क पर चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों के लिए दिक्कत पैदा कर रही है।

चक्रधरपुर नगर परिषद् साफ सफाई के साथ साथ झाड़ियों की कटाई नहीं कर रही है जिससे झाड़ियों में अधिकांश समय सांप  बिच्छुओं एवं अन्य जहरीले कीड़े मकौड़े का डर बना रहता है। अनावश्यक झाड़ियों के कारण सड़क संकीर्ण हो गया है वहीं सड़क के संकीर्ण होने के कारण सड़क दुर्घटना का आशंका बनी रहती है। सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र छात्राएं स्कूल जाती है जिन्हें झाड़ियों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। झाड़ियों की कटाई के क्षेत्र में नगर परिषद् को आवश्यक कदम उठाने मांग की जा रही है।      

टोकलो रोड से केनाल रोड असंतालिया तक स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। हालांकि कई जगहों पर बिजली के खंभों में ही एक एक स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। कई खंभों में लगी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है।  जिसके कारण सड़क पर अंधेरा छा जाता हैं। केनाल रोड स्थित मिनी माइंड प्ले स्कूल के पास की स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने के कारण इस जगह पर अंधेरा छा जाता है। सड़क पर अन्य कई स्थानों में भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से लोगों।की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post