चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच शनिवार को लगभग एक किलोमीटर पटरियों का टीआरटी कार्य संपन्न किया गया किया गया। आज इंजीनियरिंग विभाग की और से डाउन लाइन के किलोमीटर संख्या 332/16 और 333/4 टीआरटी मशीन से जहां पटरी के स्लीपरों को बदला गया वहीं टी-28 मशीन से प्वाइंट का डीप स्क्रीनिंग किया गया। चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा मुम्बई मुख्य रेल मार्ग में पहली बार टीआरटी मशीन और टी 28 मशीन से स्लीपर बदलने और प्वाइंट का डीप स्क्रीनिंग करने कार्य किया जा रहा है जिससे ट्रेनों के सुरक्षित और सुव्यवस्थित परिचालन में सहायक होगा और ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी।
इस कार्य के पूरा होने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की गति में वृद्धि होने के साथ साथ उनके लेट लतीफी की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी। आज चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन (कॉर्डिनेशन) राम प्रताप मीणा के मार्ग दर्शन में डीईएन सेंट्रल स्पर्श भारद्वाज , डीईएन ईस्ट मनीष कुमार के प्रत्यक्ष तत्वाधान में अन्य 15 अधिकारियों और एजेंसी के 30 कर्मचारियों ने लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच लगभग 1 किलोमीटर पटरियों का टीआरटी वर्क और टी-28 मशीन से प्वाइंट का डीप स्क्रीनिंग किया।
बताते चलें कि चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों में टीआरटी कार्य को लेकर प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को 12.45 बजे से 18.15 बजे तक लाइन ब्लॉक लिया जा रहा है। रेलवे की और से आगामी दिसम्बर तक मंडल के विभिन्न रेल खंडों में टीआरटी कार्य को लेकर कई ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट तथा परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की गई है।
Post a Comment